अर्जुन चौधरी की मदद को बढ़ाए हाथ

चौकीमन्यार के 21 वर्षीय युवक की दोनों किडनियां फेल, श्री राधे-राधे कीर्तन मंडली की महिलाओं ने दिए 51 हजार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
श्री राधे राधे कीर्तन मंडली द्वारा दोनों किडनियां फेल होने के चलते जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहे चौकीमन्यार गांव के 21 वर्षीय युवक के परिवार को मदद के हाथ बढ़ाए है। श्री राधे राधे कीर्तन मंडली वार्ड नंबर-एक की महिलाओं ने 51 हजार रुपए की राशि एकत्रित कर अर्जुन के परिवार को सौंपी है। वहीं हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया। चौकीमन्यार गांव के अर्जुन चौधरी की दोनों किडनियां फेल हो चुकी है।

परिवार ही आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है। ऐसे में परिजनों को बेटे के उपचार की चिंताए सता रही है। हालांकि अर्जुन चौधरी का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में डायलसिस चल रहा है। अर्जुन चौधरी के पिता बृजमोहन ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि मुसीबत के समय उनके परिवार को मदद प्रदान की जाए और उनके बेटे की जिंदगी को बचाने के लिए प्रयास किए जाएं। राधे राधे कीर्तन मंडली की सदस्य रमा अरोड़ा ने बताया कि मंगलवार को युवक अर्जुन चौधरी के घर पहुंचकर राशन सामग्री सहित 51 हजार रुपए की आर्थिक मदद की गई है। कीर्तन मंडली की सदस्यों का कहना है कि सरकार और समाज के संपन्न लोगों को इस काम में मदद के लिए आगे आना चाहिए।