गोविंदगढ़ मोहल्ले की झाडिय़ों में आग

सुभाष शर्मा-नाहन
भीषण गर्मी के बीच नाहन शहर में आगजनी की घटनाएं पेश आ रहीं हैं। सोमवार को नाहन शहर का धनी आबादी में बसा गोविंदगढ़ मोहल्ला में साथ लगती झाडिय़ों में आग लग गई, जिससे साथ लगते रिहायशी इलाकों में अफरा-तफरी मंच गई। आगजनी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर स्टेशन नाहन के कर्मियों ने दल बल के साथ स्पॉट पर मोर्चा संभाला। वहीं, तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आगजनी पर नियंत्रण पा लिया गया। गौर हो कि नाहन शहर धनी आबादी के बीच में बसा है।

वहीं, आगजनी के दौरान शहर में आगजनी से निपटने के लिए दमकल विभाग को भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। उधर, फायर स्टशन नाहन के प्रभारी रामकुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला एरिया में आगजनी की घटना पेश आई, जिसे समय रहते ही काबू कर लिया गया। गौर हो कि इससे दो दिन पूर्व नाहन के विल्ला रांउड के तीन किलोमीटर एरिया में फोरेस्ट फायर शरारती तत्वों द्वारा लगने से लाखों की वन संपदा का नुकसान हुआ है, जबकि इसी माह नाहन शहर के बीचों-बीच एक दुकान में आगजनी की घटना पेश आई है। (एचडीएम)