नाहन के जंगल में आग…लाखों राख

बैंटनी काटेज को अग्निकांड की चपेट में आने से बचाया,चार किलोमीटर का एरिया हुआ स्वाह
सिटी रिपोर्टर-नाहन
जिला मुख्यालय नाहन के नगर परिषद के अधीन जंगल में शुक्रवार की रात आगजनी से लाखों की वन संपदा जहां आगजनी की भेंट चढ़ गई है। वहीं इस दौरान विल्ला राउंड स्थित बैंटनी काटेज को भी आगजनी की चपेट में आने से बचा लिया गया। अग्रिशमन विभाग के अनुसार विल्ला राउंड क्षेत्र में आगजनी से लगभग तीन से चार किलोमीटर एरिया का जंगल पूरी तरह से चपेट में आ गया। इस दौरान चीड़ के जंगल में जंगली आग पूरी तरह से हवा के साथ तेजी से फैल गई, जिसने चार किलोमीटर एरिया में वन संपदा को स्वाह कर दिया है। उधर, नाहन के लोगों का कहना है कि नाहन के विल्ला राउंड में असामाजिक तत्त्वों द्वारा आग लगाई है जिससे वन संपदा को लाखों का नुकसान हुआ है। आगजनी से आहत लोगों ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि असामाजिक तत्त्वों पर नगर परिषद की कड़ी नजर रखने व सजा देने के निर्देश दिए जाएंगे। उधर, फायर स्टेशन नाहन के प्रभारी रामकुमार शर्मा ने बताया कि नाहन के ऐतिहासिक विल्ला राउंड के चीड़ के जंगल में आगजनी को नियंत्रण में करने के लिए टीम द्वारा प्रयास किए गए। वहीं बैंटनी कॉटेज को आगजनी से बचाया गया।
मकान में आग, दो कमरे जलकर राख
शिलाई। शुक्रवार रात्रि को उपमंडल शिलाई के गांव पश्मी में लगी आग से इमारती लकड़ी से बने एक रिहायशी मकान के दो कमरे जलकर राख हो गए, जिससे मकान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस ने दर्जकर छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार करीब 10 बजे रात को पश्मी निसासी बारू राम डीमेदार के लकड़ी के मकान में आग लग गई। परिजन दूसरे कमरे में खाना खा रहे थे। पड़ोस की एक महिला ने आग की ऊंची लपटें देखकर शोर मचाया। पड़ोस में ग्रामीणों की एक बैठक चल रही थी कि ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दो कमरे तथा उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया गया था। दो कमरों में रखा अनाज, बर्तन, बिस्तर आदि पूरी तरह जलकर राख हो गया है। प्रशासन ने मौके पर नुकसान की रिपोर्ट बनाने के लिए पटवारी को भेज दिया है। उधर, थाना प्रभारी शिलाई मस्त राम ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App