सडक़ पर कूड़ा फेंकने पर ठोंका पांच हजार जुर्माना

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

पांवटा साहिब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी की कार्रवाई

धीरज चोपड़ा – पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में वार्डों में गंदगी को लेकर नगर परिषद अब सख्त हो गई है। जिसके चलते अब खुद नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर सभी वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और शहर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने साफ-सफाई के बाद कूड़ा सडक़ पर फेंकने पर एक निजी पीजी संचालक पर पांच हजार रुपए का जुर्माना किया। शनिवार को निरीक्षण पर निकले कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने वार्डों में कूड़े का ढेर मिलने पर सफाई निरीक्षक को तत्त्काल सफाई करवाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि घर-दुकान का कूड़ा कचरा सडक़ों पर न फेंके। इससे आपका मोहल्ला और आपका ही शहर गंदा होता है। सफाई का जिम्मा केवल नगर परिषद या प्रशासन पर मत थोपिए।

लोग कचरा ऐसे फेंकते रहेंगे और हम सुबह-शाम झाड़ू लगाते रहेंगे। इससे पांवटा स्वच्छ और सुंदर नहीं बन सकता आप भी हमारा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि घरों से निकल रहे कूड़े-कचरे को रोज सुबह कचरा लेने वाली गाड़ी में डालें। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर उनके वार्ड या शहर में कहीं पर भी कोई सडक़ पर कूड़ा डालता हो तो उसकी फोटो खींचकर नगर परिषद को भेजें विभाग उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा। उन्होंने बरसात को देखते हुए स्थानीय लोगों से कहा कि वह घर का कूड़ा-कचरा सडक़ या नाली में न फेंके, क्योंकि नाला या नाली जाम होने की स्थिति में उन्हें ही परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि बरसात आने वाली है तथा बरसात के दौरान नाली में डाले गए कूड़े के कारण नालियां जाम हो सकती हैं। इसलिए नालियों को भी साफ रखें। उन्होंने कहा कि पांवटा को साफ-सुथरा रखने के लिए सभी शहरवासी नगर परिषद का सहयोग करें। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App