अगले माह इंस्टाल होंगी विदेशी मशीनें

By: Jun 25th, 2022 12:55 am

नालागढ़ में नव निर्मित ब्लड बैंक के भवन का इंटरनेशनल रेडक्रॉस सोसायटी की टीम ने किया निरीक्षण

आरूणि पाठक-नालागढ़
नालागढ़ अस्पताल में नव निर्मित ब्लड बैंक के भवन का केंद्र की इंटरनेशनल रेडक्रॉस सोसायटी की टीम ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं जांची और उचित दिशा निर्देश जारी किए। टीम ने कहा कि ब्लड बैंक में अगले माह आधुनिक विदेशी मशीने इंस्टाल कर दी जाएंगी। टीम की अगुवाई आईएफआरसी डेलीगेशन हैड उदय रैगमी ने की, उनके साथ प्रदेश रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव संजीव कुमार आदि शामिल रहे। टीम का नालागढ़ अस्पताल पहुंचने पर कार्यवाहक एसडीएम निशा आजाद, बीएमओ डा. मनोज दीक्षित, एसडीएम कार्यालय अधीक्षक पूनम गुप्ता, समाजसेवी राजीव शर्मा ने स्वागत किया। अस्पताल प्रशासन की और से रैडक्रॉस सोसायटी के समक्ष प्लेटलैटस काऊंट मशीन आदि उपलब्ध करवाने की मांग रखी, जिसे सोसायटी की टीम ने पूरा करने का आश्वसन दिया। यही नही टीम ने ब्लड बैंक शिविर में रक्त एकत्रित करने के लिए एक गाड़ी देने की भी बात कही। जानकारी अनुसार सीएचसी नालागढ़ मेंं बने ब्लड बैंक भवन का निमार्ण कार्य पूरा कर लिया गया है। विभाग अब ब्लड बैंक चलाने के लिए औपचारिकताएं पूर्ण करने में जुट गया है।

इसी कड़ी में केन्द्र से रैडक्रॉस सोसायटी की टीम ने ब्लड बैंक का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ब्लड बैंक के स्थापित होने से प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन तथा इस के सीमावर्ती क्षेत्र वासियों को इलाज के दौरान मरीजों को रक्त की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। ब्लड बैंक में उपयोग किए जाने वाले सभी उपकरण सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिन पर करीब एक करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। ब्लड बैंक के लिए आवश्यक भवन का निर्माण कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत बीबीएन क्षेत्र के प्रमुख औद्योगिक समूह क्रॉन्पटन ग्रीव्स द्वारा किया गया है जिस पर करीब 32 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल की युवा सोच ने प्रदेश व क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत दिलाने के लिए ब्लड बैंक के निर्माण के बारे में सोचा जिसके भवन का निर्माण कार्य मुकम्मल हो गया है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के सबसे बड़े नालागढ़ अस्पताल में अब ब्लड बैंक खुल जाने से लोगों को ब्लड के लिए पड़ोसी राज्यों के अस्पतालों या निजी अस्पतालों पर निर्भर होकर नहीं रहना पड़ेगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App