बायलर की नियमित पासिंग करवाएं

विपिन शर्मा-बीबीएन
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत कारा होटल में उद्योग विभाग के सौंजन्य से ‘भारतीय बायलर विनियमन’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बायलर सबंधित विषय पर विस्तृत चर्चा की गई और नियमों की अनुपालना के संर्दभ में उद्योग प्रतिनिधियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। इस कार्यशाला में मुख्यातिथि के तौर पर चीफ बायलर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने शिरकत की और उद्योगपतियों को बायलर संचालन नियमों व अन्य मानकों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित उद्योगपतियों को बताया कि बायॅलर आधारित उद्योगों को हर साल बायलर की पासिंग करवानी चाहिए व नियमित निरिक्षण करवाना चाहिए ताकि बॉयलर की क्षमता का पता चल सके और कमियों को दूर किया जा सके।

अजय कुमार ने कार्यशाला के दौरान दो टूक शब्दों में कहा कि कुछ उद्योगपति नियमों को ताक पर रखकर बिना पासिंग करवाए बायलर चला रहे हैं। ऐसे बेलगाम उद्यमियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चीफ बायलर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि कार्यशाला के दौरान नालागढ़ क्षेत्र के उद्योगों के प्रतिनिधियों को बायलर के पंजीकरण सहित अन्य सबंधित विषयों नए नियमों को लेकर जानकारी दी गई। इस अवसर पर नालागढ़ उद्योग के सचिव अनिल शर्मा, डीपी वर्मा, यशपाल चौधरी, रविंद्र, अनुराग सिंह,सर्बजीत सिंह, रणजीत, भवानी, सुनील, राजेश, बाल मोहन, रजनीश,अजय कुमार, मनप्रीत, संजय, सतनाम, नितिश मोहन, दर्शन, प्रताप, राजेश और विमल सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।…(एचडीएम)