किन्नौर पर 53.78 करोड़ के तोहफों की बरसात

By: Jun 23rd, 2022 12:20 am

सीएम जयराम ठाकुर बोले, 2018-19 से 2022-23 के दौरान प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के विकास को तीन हजार 619 करोड़ रुपए का बजट

मोहिंद्र नेगी — रिकांगपिओ
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किन्नौर जिला में 53.78 करोड़ रुपए की 19 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इस दौरान उन्होंने किन्नौर के कटगांव में उपतहसील खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018-19 से 2022-23 के दौरान प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए तीन हजार 619 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है। गत साढ़े वर्षों के दौरान केवल किन्नौर जिले के लिए 350 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाएं स्वीकृत और अनुमोदित की गई हैं जो जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टूरिज्म इन हिमाचल विषय पर महाक्विज का भी उद्घाटन किया। इससे पहले, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किन्नौर जिला के रिकांगपिओ में पुलिस मैदान में 53.76 करोड़ रुपये लागत की 19 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने रिकांगपिओ में 7.25 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किसान भवन, 3.72 करोड़ रुपए लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय रिकंागपिओ के अतिरिक्त भवन, 92 लाख रुपए की लागत से शारबों मेें निर्मित गृह रक्षक बैरेक्स और 1.93 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम में निर्मित संयुक्त प्रयोगशाला का लोकार्पण किया।

जयराम ठाकुर ने 1.08 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला नमग्या के भवन, क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में 2.80 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले टाइप-4 आवासीय भवनए रिकांगपिओ में 2.11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पशुपालन विभाग के टाइप-4 और टाइप-3 आवासीय भवन, 1.91 करोड़ रुपए की लागत से पंचा से पतका वाया पनवा संपर्क सडक़ के मेटलिंग व टायरिंग कार्यए ग्राम पंचायत पूह में 1.02 करोड़ रुपए की लागत के अप्पर रिच्चेनख से कुटुम्बटुम तक संपर्क सडक़, 2.60 करोड़ रुपए की लागत की गांव डुबलिंग के लिए सम्पर्क सडक़, 1.45 करोड़ रुपए की लागत से चांग से टशीजोंग गांव हंगमत तक सम्पर्क सडक़ए 1.07 करोड़ रुपए की लागत से स्कीबा से पनाह कंडा संपर्क सडक़, रिकांगपिओ के शारबो में 1.62 करोड़ रुपए की लागत के हेलीपेड, कल्पा में 3.42 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्मार्ट पार्क, 71 लाख की लागत केे देखभाल और फल विधायन केंद्र, 2.93 करोड़ की लागत से बनने वाली युला बस अड्डे से लोंगचुलदेन वाया टिगरंग बारबरंग सडक़ कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 82 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली जानी से रमनी मोटर योग्य सडक़ का भूमि पूजन, 15.56 करोड़ की लागत से किए जाने वाले करछम सांगला छितकुल सडक़ के सुधार एवं विस्तार कार्य, 84 लाख से किए जाने वाले बरी बस अड्डे से सतकुटिंग तक बनने वाली जीप योग्य सडक़ के कार्य का भूमि पूजन किया। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App