लोगों को दें ऑनलाइन सुविधाएं, समीक्षा बैठक में उपायुक्त के राजस्व विभाग के अफसरों को निर्देश

By: Jun 25th, 2022 12:06 am

मोहाली, 24 जून (निसं)

जिला के राजस्व विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए उपायुक्त अमित तलवार ने शुक्रवार को जिला प्रशासनिक परिसर में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के कामकाज की समीक्षा की और अधिकारियों को लंबित मामलों को निर्धारित समय के भीतर निपटाने के निर्देश दिए। इस संबंध में उपायुक्त अमित तलवार ने बताया कि बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि राजस्व विभाग के कार्यों को लेकर लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और सभी कार्य निर्धारित समय के भीतर हों। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए तहसील कार्यालयों में आने वाले लोगों को पानी आदि भी उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसी को परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया कराएं, ताकि लोगों का काम जल्दी और आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्तर पर कोई समस्या है तो उसे तत्काल प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए, ताकि उसका समाधान किया जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) अमनिंदर कौर, एसडीएम मोहाली हरबंस सिंह, एसडीएम खरड़ रविंद्र सिंह, एसडीएम डेराबस्सी हिमांशु गुप्ता, जिला राजस्व अधिकारी सहित अन्य प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App