जनता को सौंपे पीएचसी सेरी, सीएचसी जाच्छ

By: Jun 18th, 2022 12:55 am

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. राजीव सहजल ने किया शुभारंभ, विकास कार्य भी गिनवाए

रमेश शर्मा-गोहर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डा. राजीव सहजल ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाच्छ का शुभारंभ किया। नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार भी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा. राजीव सहजल ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प है। उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र व प्रदेश सरकार के अनेक विकास कार्यों की चर्चा की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेरी के निर्माण के लिए उपयुक्त धनराशि देने, मौवीसेरी तथा साथ लगते गांव के लिए पेयजल योजना के लिए 1.50 करोड़ रुपए, दलिकर जनयानी पेयजल योजना की रिमॉडलिंग के लिए 70 लाख रुपए, देव भवरु पेयजल योजना के लिए 50 लाख रुपए, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी में विज्ञान प्रयोगशाला और परीक्षा हाल के लिए 25 लाख रुपए, पंचायत भवन सेरी हाल के लिए 10 लाख रुपए, प्रगति महिला मंडल सेरी के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।

उन्होंने ग्राम पंचायत भवन धीस्ति के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद जाच्छ के भवन निर्माण के लिए आवश्यक धन उपलब्ध करवाने तथा स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस, एक्स-रे, लैब टेस्ट, चिकित्सकों के लिए आवास सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने उमेश कुमार पैराओलंपिक कांस्य पदक विजेता और भावना ठाकुर कबड्डी स्वर्ण पदक विजेता खिलाडिय़ों को 51-51 सौ रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की। विधायक विनोद कुमार, मंडलाध्यक्ष सोहन सिह ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष व मंडल महामंत्री मुकेश चंदेल, मंडल महामंत्री नरेंद्र भंडारी, बीडीसी सदस्य पदमा देवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वेद शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत सेरी भारती चंदेल, उपप्रधान ग्राम पंचायत जाच्छ मुरारीलाल राणा, उपप्रधान पुष्प कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत धीस्ति पुष्पा देवी, उपप्रधान मुरारी लाल राणा, जिला परिषद सदस्य हुकम सिह, धीस्ति केंद्र प्रधान देवेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान ठाकुर सिह, उपमंडलाधिकारी गोहर रमन कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डा. देवेंद्र कुमार शर्मा, बीएमओ बक्सयाड़ नीलम शर्मा, भाजपा मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारीगण अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App