हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड ने जमाया रंग

By: Jun 25th, 2022 12:56 am

जिला स्तरीय आषाढ़ नाग जातर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों की फरमाइश पर कलाकारों ने पेश किए गाने

मंजीत मिन्हास, बनीखेत
कस्बे के चार दिवसीय जिला स्तरीय आषाढ़ नाग जातर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या हिमाचल पुलिस के हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड के नाम रही। कलाकारों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। एनएचपीसी प्रायोजित सांस्कृतिक संध्या में क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत के महाप्रबंधक सिविल संदीप कुमार ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने कस्बे के लोगों को नाग जातर मेले की मुबारकबाद भी दी। मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में हारमनी ऑफ द पाइन्स के कलाकारों ने मंच संभालते ही एक से बढक़र एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। उन्होंने दर्शकों की फरमाइश पर भी गीत पेश किए।

मेले की सांस्कृतिक संध्या के दौरान उमड़ी भीड़ के चलते पदर मैदान में तिल धरने को भी जगह नहीं थी। इस दौरान कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से बेहतरीन प्रबंध किए गए थे। उधर, शुक्रवार को मेले के अंतिम दिन पदर मैदान में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने मेले के दौरान मैदान में सजी अस्थायी दुकानों पर जमकर खरीददारी की। मेला आयोजन के चलते कस्बे में इन दिनों रौनक है। बहरहाल, नाग जातर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल पुलिस बैंड हारमनी ऑफ द पाइन्स के कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियों से खूब रंग जमाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App