एसवीएम हरिपुर के होनहारों को सम्मान

By: Jun 24th, 2022 12:20 am

सालाना समारोह के दौरान मुख्यातिथि स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सोनी ने मेधावियों को किया सम्मानित

स्टाफ रिपोर्टर — सुंदरनगर
सरस्वती विद्या मंदिर हरिपुर सुंदरनगर में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सोनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने जिला के एसवीएम के दस स्कूलों को 50-50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन और वंदना के साथ किया गया। तदोपरांत सरस्वती विद्या मंदिर हरिपुर सुंदरनगर के संकुल प्रमुख संजीव कुमार ने मुख्यातिथि और विशेष अतिथियों का स्वागत किया। स्थानीय विद्यालय के बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य पेश किया गया।

इसके अलावा एकल गीत अभिनय गीत लोक नृत्य भी बच्चों ने विभिन्न परिधानों में सज धज कर प्रस्तुत की और कार्यक्रम में खूब रंग जमाया। इस अवसर पर मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया, जिसमें नौवीं और दसवीं कक्षा के टॉपर बच्चों में अभिराज चौहान, कोमल वर्मा, अनुज, चिराग ठाकुर, दिव्य ज्योति, गणेश कुमार, अस्मिता, अक्षत वालिया, उज्ज्वल शर्मा, नितिका, मयंक, अदिति, अदिति शर्मा, शिवानी शर्मा, कपिल, हिमांशु शर्मा, शौर्य ठाकुर, अभिनव कुमार, सारिका, अमित चौहान, पूर्वाशी ठाकुर, योगेश्वरी, अंशुल ठाकुर, आकाश कुमार सहित विद्यालयों में करसोग, चुराग, हटगढ़, हरिपुर, महादेव, रिवालसर, सरकाघाट, कोटली, बगसियाड़ और मौहीं के नवमीं और दसवीं कक्षा के टॉपर बच्चों को क्रमश: सम्मानित किया गया। इनमें से मयंक और अदिति का एमबीबीएस के लिए भी चयन हुआ है। इस प्रकार की उपलब्धि के लिए बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सोनी ने प्रबंधन वर्ग को बधाई दी है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा, गोपाल दास शर्मा जिला मंत्री, ज्ञान सिंह संगठन मंत्री, राजेंद्र कुमार प्रचार प्रमुख, गोपाल कृष्ण आजाद जिला अध्यक्ष सहित अन्य तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App