बागबानी कलस्टर से मजबूत होंगी आर्थिकी

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

केंद्र सरकार के कार्यक्रम के तहत किन्नौर को चुनने से बागबानी क्षेत्र में आएगी क्रांति
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — रिकांगपिओ
हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने शनिवार को रिकांगपिओ स्थित बचत भवन में राष्ट्रीय बागबानी बोर्ड द्वारा उद्यान विभाग के सहयोग से आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बागबानी कलस्टर कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला को चुने जाने से किन्नौर जिला में बागबानी के क्षेत्र में क्रांति आएगी तथा जिले के किसानों व बागबानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने में यह कार्यक्रम लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि जिलावासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने देश भर में से 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 12 सूबों को पायलट चरण के लिए चुना है, जिसमें हमारा जिला किन्नौर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जहां बागबानी मूल्यों संवर्धन की समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित बनाना है। वहीं, फसलों उपरांत बागबानों को होने वाले नुकसान को कम करना भी इसका उद्देश्य है।

कार्यक्रम के तहत जिले के लगभग छह हजार से अधिक बागबान लाभान्वित होंगे तथा लगभग 11 हजार हेक्टेयर भूमि को सेब की खेती के अधीन लाया जाएगा। यह कार्यक्रम जिले में बागबानी निवेश को भी आकर्षित करेगा तथा जिले में सेब कलस्टर के विकास के लिए एचपीएमसी तथा कलस्टर विकास एजेंसी को अधिसूचित किया जा चुका है, जो बागबानों को तकनीकी व अन्य सहायता उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किन्नौरी सेब की ब्रांडिंग व वांशिगटन एप्पल की तर्ज पर की जाएगी। साथ ही बागबानों को अपने उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने के लिए परिवहन की आधुनिक तकनीक उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसके तहत जिले के तीनों कलस्टर के लिए 2-2 रेफ्रिजरेटर वैन उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि सेब उत्पाद को मंडी तक पहुंचाते समय सेब को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App