चुवाड़ी में हांफी एचआरटीसी की बस, यात्री हुए परेशान

By: Jun 26th, 2022 12:45 am

पालमपुर-न्याग्रां रूट पर जा रही थी, बस के चालक और परिचालक की यात्रियों के साथ खूब गहमागहमी

कार्यालय संवाददाता, भरमौर
हिमाचल पथ परिवहन निगम की पालमपुर-न्याग्रां रूट पर निकली बस चुवाड़ी में हांफ गई। जिसके चलते यात्रियों को यहां पर खूब परेशान होना पड़ा। इस दौरान बस के चालक और परिचालक की यात्रियों के साथ खूब गहमागहमी भी हुई। कुल मिलाकर पालमपुर डिपो की इस लंबे रूट पर चलने वाली बस यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के पालमपुर डिपो की बस शनिवार तडक़े पालमपुर से होली के न्याग्रां के लिए रवाना हुई थी। यात्रियों ने बताया कि जब बस चुवाड़ी पहुंची तो इसमें तकनीकी खराबी आ गई। इस पर चालक-परिचालक ने यात्रियों को बस में तकनीकी खराबी आने का हवाला देकर अन्य बस से आगामी सफर पर रवाना होने को कहा।

इस पर बस में सवार यात्रियों की चालक-परिचालक के साथ खूब गहमागहमी भी हुई। इसके बाद अन्य बस के जरिए यात्रियों को आगामी सफर के लिए रवाना किया। यात्रियों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है जब इस रूट की बस में तकनीकी खराबी आई हो। इससे पूर्व में भी बस के खराब होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा है। यात्रियों ने मांग की है कि लंबे रूट पर जाने वाली बसों को निरीक्षण के बाद ही भेजा जाए, जिससे उन्हें बीच राह में मुश्किलों का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App