HRTC : धर्मशाला से शुरू होगी किराए में कटौती, पहली जुलाई को लांच होगी कम किराया योजना

By: Jun 21st, 2022 12:08 am

पहली जुलाई को लांच होगी महिलाओं के लिए 50 फीसदी कम किराया योजना

पवन कुमार शर्मा – धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में 50 फीसदी कम किराए वाली योजना की लांचिंग सरकार धर्मशाला से करेगी। प्रदेश सरकार बाकायदा इस योजना का नामकरण कर इसकी लांचिंग करने वाली है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला बस अड्डे पर पहुंचकर पहली जुलाई को महिलाओं से 50 फीसदी कम किराया लेने वाली बस को हरी झंडी दिखाएंगे। धर्मशाला बस अड्डे पर पहली जुलाई को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने सहित तमाम सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस मौके पर कुछ वरिष्ठ महिलाओं व परिवहन निगम के सेवानिवृत्त वरिष्ठ कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। चुनावी वर्ष में प्रदेश की आधी आबादी को लुभाने के लिए सरकार ने परिवहन निगम की बसों में 50 फीसदी किराया लेने का बड़ा ऐलान किया था।

अब इस बड़े और अहम निर्णय को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर निचले हिमाचल यानी धर्मशाला से ही लागू करने जा रहे हैं। परिवहन निगम के तमाम सारे रीजनल मैनेजर से महिलाओं को समर्पित इस विशेष योजना के नामकरण के लिए सुझाव मांगे गए हैं। सरकार इस योजना का बकायदा नामकरण कर महिलाओं को समर्पित करेगी। परिवहन निगम की किसी भी बस में महिलाएं अपने राज्य के अंदर 50 फीसदी किराया देकर सफल कर पाएंगी। हालांकि प्रदेश से बाहर जाने पर पूरी दरों पर ही किराया देना होगा। इस खास मौके पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम को इंटर स्टेट बस स्टैंड धर्मशाला में करवाया जा रहा है। इसके लिए सरकार और परिवहन निगम के अधिकारी विशेष व्यवस्था बनाने में जुट गए हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी लगातार निचले हिमाचल के मतदाताओं को साधने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है। पीए से लेकर केंद्रीय मंत्रियों के लगातार यहां कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App