एचआरटीसी ने रौंदा बच्चा

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

बदेहड़ में पेश आया दर्दनाक हादसा; आठ साल के मासूम की मौत, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

कार्यालय संवाददाता — जोगिंद्रनगर
मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 पर शनिवार की सुबह मोहन घाटी में परिवहन निगम की बस की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसे के दौरान आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन पहुंचने से पहले ही बालक ने दम तोड़ दिया था। घटना के दौरान स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ पैदा हो गई। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बदेहड़ पंचायत के मोहनघाटी का आठ वर्षीय अमित अपने पिता लेखराज के साथ सडक़ किनारे खड़े ट्रैक्टर से सामान लेने आया था। इसी दौरान वह सडक़ पार करते समय बैजनाथ से जोगिंद्रनगर की ओर आ रही परिवहन निगम की बस की चपेट में आ गया और बस के नीचे आने से अमित बुरी तरीके से घायल हो गया।

हालांकि अमित के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा उसे सिविल अस्पताल बैजनाथ ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही अमित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस चौकी चौंतड़ा के प्रभारी यशपाल सिंह पठानिया ने बताया कि चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रशासन द्वारा पीडि़त परिवार को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपए की राशि दी गई है। मृतक बालक अमित के पिता लेख राज बेहद गरीब परिवार से संबंधित हैं और ट्रैक्टर चालक का काम करता है। अमित चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था, जबकि उसकी तीन बड़ी बहनें हैं। इस घटना से क्षेत्र में हर किसी की आंखे नम हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App