पेयजल योजना का लोकार्पण

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज बोले ,रोहडू उपमंडल में अभी तक 25 हजार घरों तक पहुंचाए नल

स्टाफ रिपोर्टर-रोहडू 
उपमंडल में जल शक्ति विभाग के अंतर्गत विगत साढ़े चार वर्षों के दौरान 109 विभिन्न योजनाओं पर 165. 58 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है। यह बात शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रोहडू की ग्राम पंचायत भमनोली में 2.69 करोड़ रुपये की लागत से बनी भमनोली उठाऊ पेयजल व गौरी बहाव पेयजल योजना के उद्घाटन के दौरान कही।  सुरेश भारद्वाज ने बताया कि तीन चरणों में बनी भमनोली उठाऊ पेयजल योजना आधुनिक तरीके से बनाई गई है। जो पूर्ण रूप से ओटोमेटिक कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत रोहडू उपमंडल में अभी तक 25 हजार घरों को नल प्रदान किए गए हैं। जिसके तहत 80 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई है। रोहडू क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 15 विकासात्मक कार्यों के लिए 1.14 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। नई राहें, नई मंजिल योजना के तहत चांशल घाटी को पर्यटन विकास के लिए सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है। बागवानी की दृष्टि से रोहडू क्षेत्र प्रदेश की आर्थिकी में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बागवानी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को निभाते हुए प्रदेश सरकार ने बागवानी विकास योजना के तहत 802 लाभार्थियों को 25.13 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 12.44 करोड़ रुपये अनुदान के रूप में प्रदान किए गए।  जबकि ओला अवरोधक जाली योजना के अंतर्गत 940 लाभार्थियों को 80 प्रतिशत उपदान प्रदान करने के लिए 40 लाख रुपये से अधिक की राशि व्यय की गई है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के तहत रोहडू उपमण्डल में विभिन्न निर्माण कार्यों पर 320 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई है।  112 किलोमीटर मोटर योग्य, 177.91 पक्की सडक़ों व दो पुलों का निर्माण किया गया है। 12 गांवों को सडक़ों से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत रोहडू के लिए स्वीकृत 134.48 करोड़ रुपये में से 94.36 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विकास ही मूलमंत्र है। इस अवसर ग्रामीण विकास बैंक की अध्यक्षा शशिबाला, महामंत्री सुधीर चौहान, शशी रावत, उपमंडलाधिकारी रोहडू सनी शर्मा, खंड विकास अधिकारी प्रताप चौहान, जल शक्ति विभाग अधीक्षण अभियंता संजीव सोनी, अधिशासी अभियंता पीपी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।