आईटीआई मंडी ओवरऑल बेस्ट

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी-खो-खो में मंडी टीम बनी विजेता, वालीबाल में रनरअप ट्रॉफी की अपने नाम

कार्यालय संवाददाता-मंडी
आईटीआई की तीन दिवसीय 15वीं जिलास्तरीय पुरुष वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता आईटीआई जोगिंद्रनगर में आयोजित की गई। इस दौरान मंडी जिला की समस्त आइटीआई के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मंडी आईटीआई ने शानदार प्रदर्शन कर बाजी मारी है। इसमें मंडी आईटीआई कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में विजेता रहा है, जबकि वालीबाल प्रतियोगिता में मंडी की टीम उपविजेता रही है। इसके अलावा वुशू प्रतियोगिता के 60 किलोग्राम के भार में विशाल ने गोल्ड मेडल, 65 किलोग्राम में आदर्श ने ब्राउंज मेडल अर्जित किया है।

इसके अलावा एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल, मार्चपास्ट में उपविजेता, सांस्कृतिक कार्यक्रम के इवेंट में सोलो सांग में प्रथम स्थान और स्कीट में द्वितीय स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में मंडी आईटीआई की टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ऑल ओवर बेस्ट रहा है। संस्थान ने विजेता टीमों का सोमवार को जोरदार स्वागत किया। इस बारे में आईटीआई मंडी के प्रधानाचार्य ई. शिवेंद्र डोगर ने बताया कि संस्थान की टीम ने जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि मंडी आईटीआई कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में विजेता रहा है। जबकि वॉलीबाल प्रतियोगिता में मंडी की टीम उपविजेता रही है। उन्होंने समस्त खिलाडिय़ों को बधाई दी है।