जनता के हवाले कंदार-बगड़ा सडक़

By: Jun 26th, 2022 12:45 am

विधायक राकेश जम्वाल ने किए लाखों की विकास योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास

निजी संवाददाता — डैहर
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने ग्राम पंचायत कंदार में 25 लाख रुपए की लागत से बने कंदार से बगड़ा सडक़, दस लाख रुपए की लागत से बनी हारापैंद से हार सडक़, दस लाख रुपए की लागत से बनी कंदार से एससी बस्ती सडक़, 15 लाख रुपए की लागत से बने हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लीमीटीड 63 केवी, 11.0.4 केवी उपकेंद्र कंदार, एक लाख रुपए की लागत से बने किचन सेड मंडोर देवता मंदिर का उद्घाटन किया तथा लगभग 30 लाख रुपए की लागत से बने पंचायत भवन कंदार का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने जनसमूह को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत कंदार व आसपास की पंचायतों में हुए विकास कार्यो की चर्चा की तथा कंदारवासियों को नई पंचायत बनने के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने कंदार महिला मंडल के लिए 50 हजार, जिम कंदार युवक मंडल के लिए दो लाख, मंडोर देवता सराय कंदार के लिए दो लाख, खेल मैदान कंदार के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व बीडीसी सदस्य झिंजू राम ने मुख्यातिथि महोदय का स्वागत संबोधन किया। इस अवसर पर उपप्रधान कंदार प्रकाश चंद, जिला परिषद सदस्य कर्म चंद चोपड़ा ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर सुरेंद्र ठाकुर, एक्सईएन एचपी पीडब्ल्यूडी देवी राम चौहान, एक्सईएन विद्युत बोर्ड विकास शर्मा, एसडीओ एचपी पीडब्ल्यूडी हितेश शर्मा, एसडीओ विद्युत बोर्ड मनीष, बीडीसी अध्यक्ष राज कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत कंदार दिपा देवी, उपप्रधान प्रकाश चंद, जिला परिषद सदस्य कर्म चंद चोपड़ा, पूर्व बीडीसी सदस्य झिंजू राम, पूर्व उपप्रधान सोमनाथ, मीडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा और अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App