कुल्लू की कुनिका का एचएएस परीक्षा में दूसरा रैंक

दूसरे प्रयास में सफलता
कार्यालय संवाददाता— कुल्लू
कुल्लू जिला के डोभी की रहने वाली कुनिका ने एचएएस में एंट्री मारी है। हालांकि कुनिका पहले से ही सरकारी सेवा में तैनात थीं, लेकिन कुनिका का सपना एक एचएएस अधिकारी बनना था। इसके चलते कुनिका ने नौकरी के साथ प्रतिस्पर्धात्मक पढ़ाई जारी रखी। लिहाजा, उसका परिणाम यह निकला कि इस बार कुनिका की एचएएस की परीक्षा में पास हो गई। खाद्य आपूर्ति विभाग धर्मशाला में इंस्पेक्टर कुल्लू की कुनिका ने एचएएस की परीक्षा पास कर मेरिट में दूसरा स्थान पाया है।
दूसरा रैंक मिलने पर कुनिका को एचएएस का पद मिला है। हालांकि 2019 में भी कुनिका ने एचएएस की परीक्षा पास की थी, मगर इंटरव्यू नहीं हो पाया था। अब दूसरी बार दूसरा रैंक मिलने से कुनिका और परिवार खुश हैं। कुनिका के पिता कुल्लू में दुकान करते हैं और माता शिक्षिका हैं। कुनिका ने बताया कि सिविल सर्विस में जाने का मकसद लोगों की सेवा करना है।