लारा ब्लास्टर कामरू ने जीते एक लाख-ट्रॉफी

By: Jun 12th, 2022 12:55 am

मिनी स्टेडियम सांगला में दुर्गा स्पोट्र्स क्लब को आठ विकेट से हराया

हरि सिंह नेगी सांगला
मिनी स्टेडिम सांगला में दुर्गा स्पोट्र्स कल्ब सांगला द्वारा आयोजित 12 दिवसीय क्रिकेट, महिला क्रिकेट, बास्केटबाल व वालीबाल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार देर शाम को हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथी पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एंव किन्नौर के विद्यायक जगत सिंह नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खिलाडिय़ों को खेल के भावना के साथ खेल खेलना चाहिए। खेलों से खिलाडिय़ों का सर्वागिन विकास होता है। उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट कमेटी जिला में कोई कार्य नहीं कर रही है, वहीं स्थानीय क्रिकेट कल्ब का प्रदर्शन शानदार रहा है। वे हर साल प्रतियोगिता करवा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में महिला मंडलों की क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आकर्षण का केंद्र रहा।

समारोह में महिला मंडल पालिका सारिंग व महिला मंडल कुकरिंग कामरू द्वारा किन्नौरी लोक नृत्य सहित पहाड़ी नृत्य पेश कर कला मंच में लोगों का मनोरंजन किया। शुक्रवार को क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दुर्गा स्पोट्र्स कल्ब सांगला और लारा ब्लास्टर कामरू के बीच फाइनल मैच हुआ, जिसमें आठ विकेट से जीतकर लारा ब्लास्टर ने एक लाख रुपए सहित ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया, वहीं उपविजेता टीम दुर्गा स्पोट्र्स कल्ब को 50 हजार रुपए के साथ ट्रॉफी भेंट की। इसके साथ महिल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में रिकांगपिओ ने प्रथम स्थान हासिल किया और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संागला दूसरी स्थान पर रही। बास्केटबाल में प्रथम स्थान पर देवी स्पोट्र्स कल्ब सांगला रहा, वही दूसरे स्थान पर किल्बा की टीम रही, वालीबाल में रिकांगपिओ प्रथम, वही दूसरे स्थान पर पटारी रही। इस खेल प्रतियोगिता में बेस्ट बल्लेबाज हितेश नेगी सांगला और बेस्ट गेंदबाज राजमोहन थैमगारंग से रहे। वहीं, मैन ऑफ दि सीरिज हितेश नेगी सांगला व बेस्ट फिल्डर आयुश नेगी टापरी व बेस्ट किपर अभिनेश कामरू रहे। समापन

समारोह में मुख्यातिथि सहित
अन्य तिथियों ने आयोजक कल्ब को 90 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भेंंट की। वहीं, विद्यायक जगत सिंह नेगी ने आयोजन टीम को 50 हजार रुपए व लोक नृत्य पेश करने वाले महिला मंडलों को पांच-पांच हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष उमेश नेगी, पूर्व एचपीएमसी निदेशक रघुवीर सिंह नेगी, को-आपरेटिव बैंक निदेशक पितांबर दास नेगी, उपप्रधान थैमगांरगदीप कुमार नेगी, पूर्व प्रधान सांगला सचिन नेगी, जिला परिषद सदस्य हितेष नेगी, कल्पा ब्लाक कांग्रेस कमेटी सचिव बासू भूषण नेगी, दुर्गा स्पोट्र्स कल्ब सांगला के प्रधान संदीप नेगी, उपप्रधान लोकेश नेगी, सचिव हितेष नेगी, पानमा छैरिंग नेगी, देवी दास नेगी, महिला मंडल सांगला, महिला मंडल कामरू के सदस्य सहित अन्य मौजूद रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App