पार्किंग सुविधा को एसपी को लिखा पत्र

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

परमिशन के बाद भी शमशेर स्कूल के बाहर स्टाफ को नहीं मिल रही सुविधा

सूरत पुंडीर- नाहन
नाहन की ऐतिहासिक शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्टाफ जहां पार्किंग को लेकर परेशान हो रहा है। वहीं ट्रैफिक पुलिस के लिए यह पार्किंग सिर दर्द साबित हो रही है। पाठशाला प्रबंधन के द्वारा पुलिस अधीक्षक सिरमौर को पत्र लिखकर स्टाफ हेतु पार्किंग की डिमांड की गई है। विद्यालय के अधीक्षक आकाश विश्नोई का कहना है कि पुलिस के द्वारा स्टाफ हेतु पार्किंग की परमिशन दी गई है। बावजूद इसके पार्किंग पर स्टाफ की जगह दूसरे लोग अपने वाहन पार्क करके चले जाते हैं। हालांकि ट्रैफिक पुलिस शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की पार्किंग व्यवस्था जांचने पहुंचते हैं, मगर ट्रैफिक पुलिस इस पशोपेश में रहती है कि आखिर स्टाफ की गाड़ी कौन सी है और कौन सी बाहर के व्यक्ति की।

हैरानी तो इस बात की है कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा स्टाफ को वाहन का स्टीकर जारी नहीं किया गया है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यदि कार अथवा स्कूटी पर विद्यालय का स्टीकर लगा होगा तो उन्हें स्टाफ की गाड़ी पहचानने में परेशानी नहीं होगी। उधर अधीक्षक का कहना है कि वह जल्द स्टाफ की गाडिय़ों के लिए स्टीकर भी जारी करेंगे। उधर डीएसपी नाहन मीनाक्षी का कहना है कि सडक़ पर गाड़ी खड़ी नहीं की जा सकती। बावजूद इसके अगर स्टाफ के लिए कुछ जगह पार्किंग हेतु ली गई है तो विद्यालय प्रबंधन स्टाफ के वाहनों के लिए विद्यालय का स्टीकर जारी करें। पहचान होने पर ट्रैफिक पुलिस स्टाफ के वाहन का चालान नहीं करेगी। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App