एलआईसी का नया धन संचय सेविंग प्लान लांच

By: Jun 15th, 2022 12:07 am

योजना पांच साल से अधिकतम 15 साल के लिए, कंपनी का दावा निश्चित रूप से ग्राहकों को मिलेगा फायदा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (रुढ्ढष्ट) की तरफ से मंगलवार को एक नया धन संचय सेविंग (प्लान 865) लांच किया गया, जो कि देशभर में मंगलवार यानी 14 जून, 2022 से लागू हो गया है। यह एक नॉन लिंक्ड नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिव्यूजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो कि सेविंग के साथ ही जीवन बीमा कवर सुविधा मुहैया करवाता है। एलआईसी का धन संचय प्लान पांच साल से अधिकतम 15 साल के लिए है। यह प्लान आपको निश्चित बेनिफिटस देगा। साथ ही इन्कम बेनिफिट्स में बढ़ोतरी हो सकेगी। यह एक सिंगल प्रीमिय लेवल इन्कम बेनिफिट्स और सिंगल प्लान है। एलआईसी धन संचय योजना पर लोन की सुविधा मिलती है।

साथ ही अतिरिक्त पैसे देकर आप राइडर्स भी खरीद सकते हैं। एलआईसी धन संजय योजना के तहत चार तरह के प्लान पेश किए गए हैं। इसके ए और बी प्लान के तहत 3,30,000 रुपए का सम एश्योर्ड प्लान पेश किया जाएगा। साथ ही प्लान सी के तहत 2,50,000 रुपए का कवर दिया जाएगा। वहीं, प्लान डी में 22,00,000 रुपए का सम-एश्योर्ड प्लान दिया जाएगा। इन प्लान के लिए कोई अधिकतम प्रीमियम की लिमिट तय नहीं की गई है। जबकि इस प्लान के लिए मिनियम आयु वर्ष सात साल है। यह निर्भर करता है कि आपने कौन सा प्लान चुना हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App