भाषण में मुस्कान व नेहा फस्र्ट

By: Jun 26th, 2022 12:45 am

स्वास्थ्य विभाग ने हिम नवोदय नर्सिंग स्कूल में चलाया डेंगू मलेरिया जागरूकता अभियान

नगर संवाददाता, चंबा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से डेंगू मलेरिया जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को हिम नवोदय नर्सिंग स्कूल में पोस्टर मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डा. हरित पुरी विशेष तौर से मौजूद रहे। भाषण प्रतियोगिता में मुस्कान व नेहा ने संयुक्त तौर से पहला, मोनिका ने दूसरा और शबनम ने तीसरा स्थान पाया। पोस्टर मेकिंग में ग्रु ए पहले और गु्रप बी दूसरे स्थान पर रहा। डा. हरित पुरी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मलेरिया का मच्छर गंदगी/गंदे पानी में पनपता है और यह बीमारी गंदे पानी में पनपने वाले मच्छर के काटने से होती है।

उन्होंने कहा कि मलेरिया के दौरान ठंड के साथ तेज बुखार होता है। इसके साथ सिर दर्द, मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द, जी मिलाना व उल्टी लगना भी लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सीय सलाह लें। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के एरिया को साफ -सुथरा रखने के साथ पानी को एकत्रित न होने दें। खुले में रखे पानी के सभी बर्तन व टंकी को ढककर रखें। उन्होंने साथ ही भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की विजेता प्रशिक्षुओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला और दीपक जोशी के अलावा संस्थान के स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App