जम्मू से जुड़ेगा नंगल-तलवाड़ा रेल मार्ग उत्तर रेलवे के जीएम बाेले, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी

By: Jun 26th, 2022 12:04 am

निजी संवाददाता — नंगल
उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल शनिवार को रेलवे विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ नए प्रोजेक्टों को लेकर नंगल रेलवे स्टेशन के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए पत्रकारों द्वारा पूछे सवालों का जबाव भी विस्तार से दिया। उत्तर रेलवे के जीएम सरहंद से लेकर पड़ोसी राज्य हिमाचल के जिला ऊना के तहत पड़ते दौलतपुर चौक तक रेलवे के चल रहे कार्यों की जांच व अगामी योजनों को लेकर यहां पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि नंगल-तलवाड़ा रेल लाइन को जम्मू से जोडऩे का लक्ष्य तय है, जिसके लिए दौलतपुर चौक से आगे जमीन अधिग्रहण करने का प्रक्रिया जारी है और कई स्थानों पर भूमि अधिग्रहण की भी जा चुकी है।

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु बनवाए जा रहे फुट ओवर ब्रिज के बारे में पूछ गए सवाल के जवाब में कहा कि फुट ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और सुरक्षा दीवार का निर्माण पूरा होते ही इस यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। नंगल में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के लिए रेलवे द्वारा एनओसी न देने का कारण पूछा गया तो े कहा कि रेलवे विभाग की और से कोई दिक्कत नहीं पेश कि जा रही बल्कि पंजाब सरकार के लोक निर्माण विभाग को सिंगल एनटीटी स्कीम के तहत यह कार्य दे दिया गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नंगल के राजीव गांधी चौक के निकट बनने वाले अंडर पास निर्माण को लेकर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा लोक निर्माण विभाग रोक जा रहा है, जबकि कुछ लोग अंडर पास के समर्थन में है ऐसे में पंजाब सरकार को देखने है कि क्या करना है, क्योंकि अगर अंडर पास बनना है तो उसका डिजाइन कुछ और होगा और अगर नही बनाना तो उसका डिजाइन और होगा। समाजसेवी प्रदीप सोनी के नेतृत्व में जीएम आशुतोष गंगल को एक ज्ञापन सौपा, जिसमें मांग उठाई कि अगर नंगल में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के निर्माण में रेलवे की और से कोई अड़चन पैदा की जा रही है तो उसे पहल के आधार पर दूर किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App