नेक्सस मॉल्स लगाएगा आधुनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन

By: Jun 25th, 2022 12:05 am

चंडीगढ़ – नेक्सस मॉल्स ने 13 शहरों में स्थित अपने 17 मॉल्स में आधुनिक ईवी चार्जिंग स्टेशनों एवं बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए जियो बीपी (ईंधन एवं परिवहन के लिए आरआईएल और बीपी के संयुक्त उद्यम) के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसमें नेक्सस एलांते मॉल भी शामिल है। एक महीने के अंदर नेक्सस एलांते पर ईवी चार्जिंग स्टेशन लगा दिया जाएगा। इस साझेदारी के तहत जियो बीपी ऐसा सिस्टम बनाएगा, जहां ईवी मूल्य श्रृंखला के सभी हितधारकों को लाभ होगा। पिछले साल कंपनी ने भारत के दो सबसे बड़े ईवी चार्जिंग हब्स का निर्माण और लांच किया था। इस साझेदारी के तहत नेक्सस मॉल्स में दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के लिए सातों दिन 24 घंटे चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टॉल किया जाएगा। पहले चरण में जून 2022 से नई मुंबई, बंगलूर, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद में ये चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराए जाएंगे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App