नितिन ने फरमाइशी गीतों पर लूटी सबकी वाहवाही

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

जिला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में नितिन, ममता भारद्वाज और मोहित गर्ग ने बांधा समां

मंजीत मिन्हास, बनीखेत
कस्बे के जिला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले की दूसरी एवं अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सारेगामा लिटिल चैंप के रनरअप नितिन कुमार, हिमाचली लोक गायिका ममता भारद्वाज और कांगड़ा के मोहित गर्ग ने बेहतरीन प्रस्तुतियों देकर खूब समां बांधा। गानों पर पंडाल में मौजूद दर्शक तालियां बजाने और युवा खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। नाग मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में भरमौर-पांगी के विधायक जियालाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

मुख्यातिथि जियालाल कपूर ने नाग मंदिर के मुख्य द्वार निर्माण हेतु तीन लाख देने की घोषणा भी की। इस मौके पर जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर भी विशेष तौर से मौजूद रहे। सारेगामा फेम नितिन कुमार ने शिव वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद नितिन कुमार ने हिंदी, पंजाबी व गीतों की झड़ी लगा दी। नितिन कुमार ने लोगों की फरमाइश पर भी गीत पेश कर खूब वाहवाही लूटी। हिमाचली लोक गायिका ममता व मोहित गर्ग ने भी अपनी बेहतरीन गायकी से दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई। मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान पुलिस की ओर से कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए थे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App