केलांग और कारदंग पंचायत में पीने का पानी नहीं

समस्या को लेकर जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध की अगवाई में केलांग पंचायत के प्रतिनिधि जलशक्ति विभाग के सचिव से मिले

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-केलांग
केलांग और कारदंग पंचायत में सिंचाई और पीने की पानी की समस्या को लेकर जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध की अगवाई में केलांग पंचायत के प्रधान सोनम जांगपो और कारदंग पंचायत के उपप्रधान टशी दवा समेत स्थानीय लोगों ने हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग के सचिव विकास लाबरू को पानी की समस्या के बारे विस्तार से बताया। जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ने बताया कि उन्होंने मांग कि जिला मुख्यालय केलांग में पीने के पानी के लिए मंछू से पानी लाने की व्यवस्था की जाए। 24 घंटे पानी स्कीम की टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी कर इसका काम शुरू की जाए। अपर केलांग में सिंचाई के लिए जल्द स्त्रोत से विशेष पाइप लाइन बिछाई जाए। कारदंग के लिए साइफन योजना का कार्य जल्द शुरू करने और घाटी में पानी की व्यवस्था के लिए पानी के पंप लगाने की मांग की। उन्होंने पूरी घाटी में आ रही पानी की समस्या से भी उन्हें अवगत कराया। सचिव विकास लाबरू ने अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी की समस्या को निपटाने के आदेश दिए। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता केशव ने आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा।

अधिशाषी अभियंता रविंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों पंचायतों में पानी की समस्या को सुलझाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है जिसमें और तेजी लाकर ग्रामीणों की मदद की जाएगी। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या रखने के बाद विभागीय अधिकारियों ने समस्या को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है। गौर रहे कि इस बार लाहुलवासियों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। बर्फबारी न होने के चलते ग्लेशियर भी सिकुड़ चुके हैं। वहीं, इस बार गर्मी भी जल्दी और अधिक पडऩे के कारण से भी लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिन चश्मों में पानी रहता था। आज नदी नालों व चश्मों में भी पानी बेहद कम है। यही नहीं ग्लेशियर भी काफी हद तक पिघल चुके हैं। ऐसे में पानी की समस्या से पहली बार लाहुलवासियों को काफी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।