विकास में नहीं रखी कोई कमी

थानाकलां मेें भाजपा मंडल की बैठक के दौरान मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी जानकारी

कार्यालय संवाददाता- बंगाणा
ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सोमवार को थानाकलां में कुटलैहड़ भाजपा मंडल की बैठक ली। बैठक में कुटलैहड़ भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी, ग्राम केंद्र, बूथ प्रभारी एवं अन्य प्रकोष्ठों को संबोधित किया और हमीरपुर में होने बाले त्रिदेव सम्मेलन के बार के जाने की रूप रेखा तैयार की। कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जयराम सरकार ने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में जो विकास राज्य में करवाया है। कुटलैहड़ पर भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष अशीर्वाद रहा है।

वीरेंद्र कंवर ने संपर्क से समर्थन यात्रा के दौरान कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनते ही हमने सबसे पहले कुटलैहड़ विस् क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए समूर पेयजल योजना, रामगढ़ धार पेयजल योजना मोमन्यार पेयजल योजना के साथ साथ करीव एक दर्जन छोटी योजनाओं के लिए 150 करोड़ की धनराशि उपलब्ध करवाई ओर कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करवाकर जनता को पानी की सप्लाई सुचारू रूप से मुहैया करवाकर उनकी समस्या का समाधान किया है। कंवर ने कहा कि पहले जहां 5 लाख लीटर पानी की क्षमता के टैंक थे। 25 लाख लीटर की क्षमता के टैंक निर्माण करवाकर पांच गुना अधिक पानी की क्षमता को बढ़ाया है। अभी करीब 52 करोड़ की ओर पेयजल योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करवाई है। जिनका कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज कुटलैहड़ विस् क्षेत्र के हर घर को पक्का रास्ता मिल चुका है।