युवाओं को बरगलाने में जुटी एनएसयूआई

By: Jun 26th, 2022 12:45 am

जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी ने साधा निशाना, अग्रिपथ योजना को बताया सही

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
राष्ट्र की सुरक्षा में युवाओं की सक्रिय भूमिका कांग्रेस व उसके विभिन्न संगठनों को हजम नहीं हो रही है। शनिवार को जारी बयान में जिला सिरमौर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन चौधरी ने कहा कि अग्रिपथ योजना को लेकर अब युवा वर्ग को इसमें अपना भविष्य नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां कांग्रेस अब बिखरा हुआ कुनबा बन चुका है। वहीं एनएसयूआई युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर आतुर हो गई है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में एनएसयूआई का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश भर में कांग्रेस सिमटती जा रही है तो वहीं युवा शक्ति का एनएसयूआई से मोह भंग हो चुका है। पवन चौधरी ने कहा कि प्रदेश सहित जिला सिरमौर का युवा वर्ग भाजपा युवा मोर्चा में पूर्ण आस्था रखता है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह में भाजपा युवा मोर्चा एक लाख युवाओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर के नेतृत्व में विशाल रैली करने जा रहा है। पवन चौधरी ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा का वॉल राइटिंग अभियान लगातार जारी है। यही नहीं बीते 23 जून से 31 जून तक भाजपा युवा मोर्चा के अलग-अलग कार्यक्रम चले हुए हैं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर से ही युवा वर्ग लगातार युवा मोर्चा से जुड़ रहा है। पवन चौधरी ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा को मजबूत करने में जुटा हुआ है।

तो वहीं यूथ कांग्रेस का जिला सिरमौर में हाल ही में जो हाल हुआ है वह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस के राष्ट्र के नेता पांवटा साहिब में युवाओं के साथ पार्टी का दामन छोडक़र दूसरी पार्टी में जा चुके हैं। यही वजह है कि कांग्रेस अब एनएसयूआई को आगे कर अपना आधार तलाश रही है। पवन चौधरी का कहना है कि प्रदेश में केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार ने युवाओं के लिए अपार योजनाएं चलाई हैं। युवाओं ने जहां स्वावलंबन योजना में बढ़-चढक़र अपनी उपस्थिति दर्ज की है तो वहीं अग्रिपथ योजना में प्रदेश का युवा भर्ती होने के लिए कतारों में लग चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर उस योजना का विरोध करती है जिसमें देश और युवाओं का भविष्य उज्जवल होता है। पवन चौधरी ने कहा कि बहुत जल्द बहुत से युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाजपा युवा मोर्चा में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अग्रिपथ योजना का विरोध कर एनएसयूआई युवा शक्ति के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने एनएसयूआई को सचेत करते हुए कहा कि वह ऐसी हरकतों से बाज आएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास और अग्रिपथ योजना के दम पर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार रिपीट होने जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App