डेढ़ दर्जन टीमें दिखाएंगी दमखम

टौणीदेवी में दो दिवसीय बास्केटवाल प्रतियोगिता शुरू, प्रधान ने किया शुभारंभ

निजी संवाददाता-टौणीदेवी
हेमराज मेमोरियल दो दिवसीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर द्वारा यिा गया। प्रतियोगिता में डेढ़ दर्जन से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। टौणीदेवी मेले के अवसर पर हर वर्ष बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हेमराज बास्केटबाल अकादमी के सौजन्य से इसका आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने कहा कि बास्केटबाल क्षेत्र का प्रमुख खेल है तथा युवाओं में काफी रुझान है।

प्रतियोगिता में हिमाचल के साथ पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा, जिसमें विजेता टीम को 21000 व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 15 हजार नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। पहले दिन हुए मैच में काफी रोमांचक मैच हुए। इस दौरान आयोजन समिति के सचिव कृष्ण चंद, एसडी शर्मा, रजनीश कुमारी, त्रिलोक राणा, सुरेश चंद, अमरनाथ, लवकेश ठाकुर, प्रताप चंद, विजय चौहान, संजय कुमार, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। पहले दिन हुए मैच में टौणीदेवी स्कूल की टीम ने शिक्षा ज्योति स्कूल रूढ़ान, दूसरे मैच में डेरा परोल ने बीएमसी भरनोट, तीसरे मैच में दो डोगरा ने डेरा जूनियर, चौथे मैच में डिफेंडर क्लब छत्रैल ने पिंक पैंथर पटियाला, पांचवें मैच में नौ पंजाब ने स्टार क्लब सिसवा, छठा मैच में धूमल फैन क्लब बगवाड़ा ने वाईएमसी छत्रैल को हराया। इसके सेमीफाइनल और फाइनल मैच शुक्रवार को होंगे।