कबड्डी में पंडोह ने मारी बाजी

By: Jun 24th, 2022 12:19 am

अनुशासन में कठलग सर्वश्रेष्ठ, मंडी सदर खंड अंडर-19 छात्र वर्ग की खेलकूद स्पर्धा में 25 स्कूल दिखा रहे दमखम

अजय रांगड़ा — मंडी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कैहनवाल में चल रही शिक्षा खंड सदर मंडी की अंडर-19 छात्र वर्ग की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में गुरुवार को सेमीफाइनल व कुछ फाइनल मुकाबले हुए। बता दें कि छात्र वर्ग की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिमा में करीब 25 विद्यालयों 500 से ज्यादा छात्र भाग ले रहे हैं। बैडमिंटन, खो-खो, शंतरज, कबड्डी, योग, वालीबाल सहित अन्य प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने खूब दमखम दिखाया। गुरुवार को खेले गए खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबाल मैच में कटौला स्कूल विजेता और रावमापा बाल मंडी उपविजेता रहा है। कबड्डी में पंडोह विजेता और मझवाड़ उपविजेता, खो-खो प्रतियोगिता में रावमापा बागी कटौला विजेता और टिहरी विजेता, बैडमिंटन स्पर्धा में रावमापा बाल मंडी विजेता और कटौला विजेता रहा है, जबकि योग प्रतियोगिता में बड़ोग स्कूल विजेता और कैहनवाल स्कूल उपविजेता रहा है। इसके अलावा अंडर-19 वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में पहली बार शतरंज प्रतियोगिता शामिल की गई है। पहली मर्तबा ही स्कूली बच्चों ने शतरंज खेलने में काफी रोचकता दिखाई है। सदर खंड के स्कूलों से 64 बच्चे भाग ले रहे हैं। इसमें कटिंडी स्कूल पहले पायदान पर और कटौला स्कूल दूसरे स्थान रहा है।

इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के एकल गान में कैहनवाल प्रथम और रावमापा बाल मंडी द्वितीय स्थान पर रहा है। क्लासिकल म्यूजिक में रावमापा बाल मंडी प्रथम रहा है, जबकि समूहगान में कैहनवाल प्रथम और रावमापा बाल मंडी द्वितीय स्थान पर रहा है। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में कोटमोर्स स्कूल प्रथम और बड़ोग स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि वन एक्ट प्ले व वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में मंडी बाल स्कूल विजेता रहा है। लोकनृत्य प्रतियोगिता में बथेरी स्कूल विजेता बना है। वहीं, प्रतियोगिता में बेहतरीन अनुशासन के लिए हाई स्कूल कठलग प्रथम रहा है। स्थानीय स्कूल के डीपीई अनिल पठानिया ने बताया कि कुछ प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले शुक्रवार को होंगे। वहीं पाठशाला के प्रधानाचार्य सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सदर रितिका जिंदल होगी। मुख्यातिथि विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करेगी। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App