परमार ने तप्पा को दिए 91 लाख के तोहफे

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने दी सौगात; कहा, सुलाह विधानसभा क्षेत्र के गांवों का किया कायाकल्प

टीम- पालमपुर, सुलाह
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार सुलाह निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत तप्पा में 91 लाख की विभिन्न योजनाओं तोहफे दिए। उन्होंने तप्पा के लिए जलशक्ति विभाग का सेक्शन कार्यालय देने की भी घोषणा की। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने तप्पावासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से सुलाह विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव का कायाकल्प किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार संवेदनशीलता से लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में विकास को सुनिश्चित बनाकर सुलाह को स्वर्णिम हलका बनाया गया है। परमार ने नवनिर्मित पंचायत तप्पा के लिए 35 लाख से निर्मित होने वाले पंचायत सामुदायिक भवन केंद्र के कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा और विकास को तीव्र गति देने के लिए नई पंचायत का गठन किया गया है।

उठाऊ सिंचाई योजना ठंडोल से कमान क्षेत्र का विकास के लिए 82 लाख व्यय किए जा रहे हैं और इस योजना में पुरानी मशीनरी की को बदलने के 20 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने चार लाख से निर्मित आशापुरी महिला मंडल भवन और दो लाख से वन विभाग द्वारा निर्मित स्वर्ण वाटिका का लोकार्पण भी किया। उन्होंने ओवरहैड टैंक के निर्माण के लिए जगत राम द्वारा जमीन देने के लिये धन्यवाद किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित पांच महिला मंडलों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाने तथा पंचायत बाकी सभी मांगों को चरणबद्ध पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य तनु भारती, तप्पा के प्रधान मेहर चंद, टी बोर्ड की सदस्य बीना श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य श्रेष्ठा देवी, बलवंत सिंह, एमसी कटोच, उत्तम धीमान, केसी कटोच, अधिशाषी अभियंता अनिल पूरी और मनीष सहगल, एसडीओ आनंद कटोच, अश्वनी शर्मा और प्रवीण कटोच, बीडीओ सिकंद्र कुमार, एसीएफ वन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App