प्रदेश के 34 सेंटर में हुआ पैट का रिटन एग्जाम, चार हजार अभ्यर्थियों ने दी बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा

By: Jun 20th, 2022 12:08 am

चार हजार अभ्यर्थियों ने दी बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा, एक हफ्ते में आएगा रिजल्ट

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट-2022) रविवार को हुई। पैट परीक्षा के लिए बोर्ड ने प्रदेश के 34 शिक्षण संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाए थे। बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा में करीब 4575 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से चार हजार के करीब अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक आयोजित की गई। अभ्यर्थियों को परीक्षा से आधा घंटा पहले पहुंचने के निर्देश थे। अगर हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बडू की बात करें, तो यहां पर 122 अभ्यर्थियों को परीक्षा को लेकर कॉल लेटर जारी किए गए थे।

संस्थान के प्रधानाचार्य ई. सतीश ढींगरा का कहना है कि परीक्षा में 100 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 22 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की गई। हालांकि अभ्यर्थियों की एंट्री परीक्षा केंद्र में सुबह आठ बजे से शुरू कर दी गई थी। पैट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। 10वीं पास या फिर दसवीं की परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी इसके लिए पात्र थे। अभ्यर्थी अपने अभिभावकों सहित परीक्षा केंद्रों में पहुंचे हुए थे। परीक्षा केंद्रों में भी परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव राजकुमार शर्मा का कहना है कि पैट परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में 34 सेंटर बनाए गए थे। इसके लिए 4557 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के अंदर पैट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App