सीजीसी लांडरा का पेटेंट ग्रांट, ‘ड्रोन फॉर सर्विलेंस’ डिजाइन के लिए संस्थान के गौरव को लेगे चार चांद

By: Jun 23rd, 2022 12:06 am

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

चंडीगढ़ गु्रप ऑफ कालेजज (सीजीसी लांडरा) के दो छात्रों द्वारा तैयार किया गया एक अनोखा ‘ड्रोन फॉर सर्विलेंसÓ जिसे संस्थान के द्वारा समर्थित किया गया, उसे ‘दि कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइंस और ट्रेडमाक्र्सÓ के द्वारा डिजाइन पेटेंट ग्रांट किया गया है। इस उपलब्धि ने संस्थान के गौरव में चार चांद लगा दिया है, जो अपने 900 से अधिक दायर किए गए पेटेंटस के साथ भारत के आईआईटी, एनआईटी सहित शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों के द्वारा पेटेंट दाखिल करने वाले शीर्ष 10 भारतीय आवेदकों में पांचवें स्थान पर है। इस बात की पुष्टि इन्टलेक्चूयल प्रापर्टी इंडिया एनुअल रिपोर्ट में भी दर्ज की गई है। इस सर्विलेंस ड्रोन को सीजीसी लांडरा के मेकेनिकल डिपार्टमेंट के छात्र अंकित सिंह और सईद भाटिया ने अपने अध्यापकों के गए मार्गदर्शन में तैयार किया है।

इस ड्रोन में उपलब्ध अल्ट्रासोनिक सेंसर, नाइट विजन कैमरे और संबंधित स्वदेशी तकनीक इसे दूर-दूर के क्षेत्रों में भी निगरानी देने में सहायक होंगे। यह गौरव की बात है कि मेक इन इंडिया के नजरिये से इस अद्भुत ड्रोन इनोवेशन के लिए अंकित सिंह को वर्ष 2018 में रक्षा मंत्रालय के द्वारा प्रशंसा भी प्राप्त हो चुका है। सीजीसी लांडरा के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू तथा प्रेजिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने छात्रों और फैक्लटी को इस प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए बहुत शुभकामनाएं दीं और साथ ही कहा की यह उपलब्धि छात्रों के बीच उद्यमिता, नवाचार और अनुसंधान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सीजीसी के ठोस प्रयासों को उजागर करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App