पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले चालकों पर की कार्रवाई

कार्यालय संवाददाता-केलांग
लाहुल-स्पीति जिला में पुलिस ने अनाम पड़ोस निगरानी कार्यक्रम के तहत पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले वाहन चालकों पर रविवार को कड़ी कार्रवाई की है। एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि अनाम पड़ोस निगरानी कार्यक्रम के तहत पुलिस को गोंधला इलाका केलांग के पास एक वाहन में पर्यटक द्वारा उपद्रव के बारे में सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उपद्रव वाले पर्यटक वाहन को केलांग बाजार के पास रोक दिया।

उपद्रव वाले वाहन का धारा 184 खतरनाक ड्राइविंग, 182 काला चश्मा के तहत चालान किया गया। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर इन पर्यटकों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। एसपी लाहुल-स्पीति ने स्थानीय समुदाय से अनुरोध किया गया है कि वे सतर्क रहें और किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त न करें यदि किसी व्यक्ति के ज्ञान में ऐसे उपद्रव की सूचना हों तो जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष को दूरभाष द्वारा सूचित कर सकते हैं। जानकारी पूर्णत: गोपनीय रखी जाएगी, ताकि ऐसे लोगों पर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सके।