आईएएस पोपली के बेटे का पोस्टमार्टम टला

By: Jun 27th, 2022 12:02 am

चंडीगढ़ में विजिलेंस रेड के दौरान लगी गोली; परिवार बोला, मर्डर है, आज लगेगा पता

चंडीगढ़, 26 जून (ब्यूरो)

पंजाब के सीनियर आईएएस अफसर संजय पोपली के बेटे कार्तिक पोपली (26) की मौत का राज अब सोमवार को खुलेगा। रविवार को उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। सेक्टर 16 अस्पताल में उसकी बॉडी मोर्चरी में रखी हुई है। परिवार इसे हत्या बता रहा है। वहीं पंजाब विजिलेंस का कहना है कि कार्तिक ने खुद को गोली मारी है। शनिवार को सेक्टर 11 चंडीगढ़ की कोठी नंबर 520 में विजिलेंस रेड के दौरान यह घटना हुई। रविवार सुबह से ही पुलिस कार्तिक के पोस्टमार्टम के लिए तैयारी में जुटी रही। वहीं दोपहर तक परिवार घर से बाहर नहीं निकला। ऐसे में मृतक की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक कार्रवाई नहीं हो सकी। सूत्रों के मुताबिक, परिवार पीजीआई से डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाना चाहता था। हालांकि परिवार ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन परिवार बात करने की हालत में नहीं है। परिवार की तरफ से एडवोकेट मतविंदर सिंह ने कहा कि एक अर्जी कोर्ट को देंगे। इसमें संजय पोपली को अपने बेटे के अंतिम संस्कार के हिसाब से सभी जगह पर जाने देने की मांग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि परिवार का जीएमएसएच 16 में पोस्टमार्टम को लेकर विरोध नहीं है। जहां भी पुलिस पोस्टमार्टम करवाना चाहे वह करवा सकते हैं। दोपहर 2:30 बजे परिवार गाड़ी में सेक्टर 11 घर से निकला। उम्मीद जताई जा रही थी कि पोपली परिवार सेक्टर 16 अस्पताल आ रहा है। वहीं जानकारी के मुताबिक, परिवार संजय पोपली को मिलने जीएमसीएच 32 चला गया। संजय पोपली का रिमांड पूरा होने के बाद उनका मेडिकल करवा जेल भेजने की तैयारी थी। इस बीच पोपली की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें कुछ देर के लिए जीएमसीएच 32 में एडमिट किया गया। कुछ समय बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। कार्तिक पोपली के परिवार से मिलने वकील मतविंदर सिंह भी यहां पहुंचे। उनसे परिवार ने कानूनी राय भी ली। वहीं सूत्रों के मुताबिक परिवार पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ अदालत की भी शरण ले सकता है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पंजाब पुलिस की कस्टडी में आईएएस संजय पोपली को बेटे के अंतिम दर्शनों के लिए लाया जाएगा। संजय पोपली पर आरोप था कि उन्होंने नवांशहर में सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के टेंडर को क्लीयरेंस सर्टिफिकेट देने के लिए एक प्रतिशत रिश्वत मांगी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App