Practice Match: शमी-सिराज की कातिलाना गेंदबाजी, इंडिया ने 246 रन बनाकर घोषित की पारी

By: Jun 25th, 2022 12:08 am

टीम इंडिया ने 246 रन बनाकर घोषित की पारी, जवाब में लीसेस्टर शायर के 71/4

एजेंसियां- लीसेस्टर

भारत ने लीसेस्टर शायर के खिलाफ खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच पर दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पकड़ मजबूत कर ली। टीम इंडिया ने लीसेस्टर शायर को चकमा देते हुए बिना खेले पहले दिन के स्कोर पर पारी घोषित की। प्रैक्टिस मैच के पहले दिन भारत ने आठ विकेट पर 246 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से उभरते विकेकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने नाबाद 70 रन की पारी खेली। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और दूसरे दिन लंच से पहले ही लीसेस्टर शायर के चार विकेट झटक लिए। लीसेस्टर शायर ने लंच तक 4 विकेट पर 101 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए पेसर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

फिलहाल भारत की पहली पारी के आधार पर लीसेस्टर शायर 145 रन पीछे है। लीसेस्टर शायर की पहली पारी में शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट 14 रन पर गिर गया। पारी का आगाज़ करने आए सैम इवांस एक रन पर आउट हुए। लीसेस्टर शायर को चेतेश्वर पुजारा से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह खाता भी नहीं खोल पाए। पुजारा को शमी ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने लुइस किंबर और जोए एविसन को अपना शिकार बनाया। लुइस 31 और इवांस 22 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह लीसेस्टर शायर ने 71 रन पर चार विकेट खो दिए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App