बस अड्डा करसोग में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन

आपातकाल की बरसी पर मनाया ‘काला दिवस’ विधायक हीरालाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष साहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जमकर निकाली भड़ास

नरेंद्र शर्मा — करसोग
कांग्रेस पार्टी हमेशा ही देश विरोधी, हिंदू विरोधी और आम जनता विरोधी रही है, जबकि 25 जून, 1975 के दिन देश में एमर्जेंसी बिना कारण लागू कर दी गई, जिसका विरोध तथा निंदा जताते हुए भाजपा द्वारा शनिवार को 25 जून का दिन काले दिवस के रूप में मनाया। इसमें स्थानीय विधायक हीरालाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंदन ठाकुर साहित दर्जनों भाजपा, महिला मोर्चा कार्यकर्ता शामिल हुए। काले दिवस का आयोजन करते हुए भाजपा करसोग ने बस अड्डा करसोग पर कांग्रेस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया तथा स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हिंदू विरोधी कार्य किया है। आम जनता के हितों को अनदेखा किया है, जिसके चलते पूरे देश में कांग्रेस का निरंतर सफाया हो रहा है।

विधायक हीरालाल ने कहा कि उस समय की कांग्रेस सरकार द्वारा 25 जून के दिन देश में हालात सामान्य होने के बावजूद आपातकालीन लागू कर दिया। जनता के चुने हुए नुमाइंदों को समाजसेवियों को पत्रकारों को कानून के रखवाले को आदि बहुत सारे संबंधित लोगों को जेल में डाल दिया गया। अत्याचार की हदें लांग कर घिनौने कार्य किए गए, जिसमें कांग्रेस द्वारा आपातकालीन के दौरान किए गए मानव विरोधी कार्यों की सोच से आज भी रूह तक कांप उठती है। उसी का विरोध जताते हुए 25 जून को काला दिवस आयोजित किया गया है, जिसमें सभी लोगों से आग्रह किया गया कि आमजन विरोधी कांग्रेस का सफाया हमेशा के लिए करते हुए देश हित में सोचने वाली सरकार का समर्थन करें। (एचडीएम)