सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने गायक मनकीरत औलख को दी क्लीन चिट

By: Jun 26th, 2022 12:09 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने गायक मनकीरत औलख को क्लीन चिट दे दी है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच के दौरान औलख के खिलाफ उन्हें कोई सबूत नहीं मिला। गायक औलख पर पंजाबी सिंगरों की सूचना गैंगस्टरों को देने के आरोप लग रहे थे। 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप की तरफ से कहा गया था मूसेवाला की हत्या में गायक मनकीरत औलख का हाथ है।

इसके बाद सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई और मनकीरत औलख की तस्वीरें पोस्ट कर दावा किया जाने लगा कि कि दोनों खास दोस्त हैं। ऐसे ही एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जिम्मेदारी ली तो गायक मनकीरत औलख भी चर्चा में आ गए। कई गैंगस्टर्स ने औलख को हत्या का जिम्मेदार बताया। इसके बाद से औलख विरोधियों के निशाने पर आ गए थे। इसके बाद औलख ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर गहरा दुख जताया था और कहा था कि वह हमारे बीच नहीं हैं, बहुत बुरा हुआ। जवान बेटे का माता-पिता से अलग होना बहुत दुखद है। सिद्धू संगीत के क्षेत्र का मान थे। औलख ने लाइव होकर कहा था कि सारा पंजाब सदमे में है। किसी के बेटे की मौत हुई है और मेरे खिलाफ लिखा जा रहा है। कहा मुझे कोई मार दे और उससे आपका रांझा राजी हो जाए तो कर लो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App