कीमती धातुओं में तेजी

मुंबई – वैश्विक बाजार की तेजी से समर्थन पाकर आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 181 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 896 रुपये प्रति किलोग्राम चमक गई अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.01 प्रतिशत बढ़कर 1838.39 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.19 प्रतिशत उतरकर 1832.10 डॉलर प्रति औंस रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 1.20 प्रतिशत चढ़कर 21.84 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 181 रुपये बढ़कर 50835 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 156 रुपये की तेजी लेकर 50825 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस बीच चांदी 896 रुपये की बढ़त के साथ 61640 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चांदी मिनी 803 रुपये चमककर 61880 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।