हर गांव के लिए सडक़, मंत्री राजेंद्र गर्ग बोले, लोक कल्याण सरकार की प्राथमिकता

By: Jun 14th, 2022 12:21 am

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
गत साढ़े चार वर्षों के सेवाकाल में प्रदेश सरकार ने जनकल्याण को सर्वोच्च अधिमान देते हुए नेक नियत, नई सोच व मजबूत इरादों के साथ अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं और कार्यक्रम कार्यान्वित किए हैं, जिनका लाभ आज समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं क्षेत्र की ग्राम पंचायत कसारू के गांव बबेली में आयोजित अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।

यह अभिनंदन समारोह गांव बबेली तक संपर्क सडक़ पहुंचने के उपलक्ष्य में गांव बबेली के निवासियों द्वारा आयोजित किया गया था। इस संपर्क सडक़ के निर्माण पर अभी तक 20 लाख खर्च किए जा चुके हैं। खाद्य मंत्री ने बताया कि इस सडक़ को कलोह गांव से भी जोड़ा जाएगा तथा मार्ग के निर्माण पर जितना धन खर्च किया होगा उपलब्ध करवाया जाएगा। हर गांव को सडक़ से जोड़ा जा रहा है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 संपर्क मार्ग का निर्माण कर जनता को घर द्वार तक यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि दधोल से लदरौर सडक़ का 82 करोड़ रूपए से अपग्रेड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत घुमारवीं क्षेत्र में हर परिवार को पेयजल का नल उपलब्ध करवाया जा रहा है । नल में शुद्ध जल मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App