सैंज स्कूल 11 वीं बार बना कबड्डी चैंपियन

By: Jun 26th, 2022 12:54 am

खेल प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि ने नवाजे खिलाड़ी, खो-खो में बरेहीन ने मारी बाजी
नगर संवाददाता-सैंज
राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय सैंज में शनिवार को बंजार खंड अंडर 19 छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन हुई। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में मेजबान सैंज स्कूल की टीम कबड्डी में लगातार 11वीं बार विजेता बनी। खेलकूूद प्रतियोगिता के अवसर पर आयोजित समापन समारोह में तहसीलदार सैंज हीरा चंद नलवा ने बतौर मुख्यातिथि ने शिरकत की। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया था तथा खेल प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने मुख्यातिथि के सम्मान में सलामी दी। जोन क्रीड़ा संगठन के प्रभारी सुरेश भारद्वाज ने विभिन्न स्कूलों से प्रतियोगिताओं में भाग लेने आए खिलाडिय़ों व अध्यापकों का शांतिपूर्ण आयोजन में सहयोग देने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि बंजार खंड की 33 टीमों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया।

समारोह में विजेता व उपविजेता टीमों की घोषणा की गई। वालीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पलाहच की टीम विजेता रही तथा शांघड़ स्कूल उप विजेता रहा। कबड्डी में सीसे स्कूल सैंज की टीम अपनी बादशाहत बरकरार रखते लगातार 11 वी ंबार विजेता रही वही पलाहच स्कूल की टीम उप विजेता बनी। खो-खो में बरेहीन स्कूल ने बाजी मारकर लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करवाई तथा सीसे स्कूल बंजार की टीम उप विजेता रही। इसी तरह बैडमिंटन में सीसे स्कूल देहुरी की टीम के सर पर जीत का ताज सजा। वही बंजार स्कूल उपविजेता रहा। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। मुख्यातिथि ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों को खेलों को खेल भावनाओं से खेलते हुए लगातार प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया। तहसीलदार हीरा लाल नलवा,प्रधानचार्य कुलदीप ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शेर सिंह नेगी, शिव राम उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App