खाकी को सलाम… लापता परिजनों से मिलाया

सिरमौर पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल; नाहन शहर में घूमते हुए मिला था युवक, आईजीएमसी में करवाया इलाज
सूरत पुंडीर – नाहन
जिला सिरमौर पुलिस दमदार खाकी के साथ-साथ समाज सेवा का जज्बा लेकर लोगों की सेवा में तत्त्पर है। इसका उदाहरण सिरमौर पुलिस की टीम ने पेश किया है। जिला सिरमौर पुलिस के अधीक्षक ओमापति जमवाल स्वयं भी समाज सेवा का जज्बा लेकर प्रतिदिन शहर के भ्रमण पर रहते हैं तथा समाज सेवा का कोई भी मौका मिले तो उससे पीछे नहीं हटते हैं। एक ताजे मामले में पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल जब शहर के गुन्नूघाट पुलिस चौकी के समीप थे तो अचानक उन्होंने एक ऐसे घूमते हुए व्यक्ति को देखा जिसकी वेशभूषा व पहनावे से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ नजर आ रहा था। तुरंत पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल ने संबंधित व्यक्ति के बारे में पुलिस थाना नाहन को सूचित कर संबंधित व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य की देखरेख अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई के निर्देश दिए। तुरंत ही पुलिस थाना नाहन की टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को अपने संरक्षण में लिया तथा उपचार हेतु उसे डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में भर्ती करवाया।
चिकित्सकों के परामर्श के बाद उक्त व्यक्ति को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया। इस दौरान उक्त व्यक्ति के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ। इस दौरान पुलिस की टीम ने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के परिजनों का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया व पुलिस के माध्यम से इश्तहार जारी किए। परिणामस्वरूप पुलिस को मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के परिजनों से संपर्क साधने में सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल ने बताया कि उक्त लापता की पहचान पवन कुमार पुत्र वैजनाथ निवासी व डाकघर शाहजहांपुर घिरोर जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश के 19 वर्षीय युवक के रूप में की गई। पुलिस ने जब संपर्क किया तो उक्त व्यक्ति का भाई भानवेंद्र व जीजा महासुंदर उत्तर प्रदेश से नाहन पहुंचे। उक्त व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पवन कुमार वर्ष 2019 में घर से लापता हो गया था। परिजन पवन कुमार के मिलने की पूरी उम्मीद खो चुके थे। जैसे ही पवन कुमार के परिजनों ने उसे नाहन पुलिस थाने में पूरी तरह से स्वस्थ पाया तो परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिला सिरमौर पुलिस ने तीन वर्षों से अपने परिवार से बिछड़े 19 वर्षीय पवन कुमार को उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। उधर, पवन कुमार के भाई भानवेंद्र व जीजा महासुंदर ने उनके लापता भाई के उचित देखरेख व उपचार के दौरान सिरमौर पुलिस द्वारा पेश की गई मानवता की मिसाल की सराहना की। उसके पश्चात पुलिस की टीम ने पवन कुमार को उसकेे परिजनों को सौंप दिया। इस अवसर पर पुलिस थाना नाहन में डीएसपी मुख्यालय मीनाक्षी के अलावा पुलिस की विशेष टीम मौजूद थी। (एचडीएम)