समीर, अच्छर सिंह और कोमल बेस्ट स्वयंसेवक

By: Jun 24th, 2022 12:18 am

पांवटा साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी कालेज में एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर मिला सम्मान, छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समां

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का बुधवार को समापन हो गया। इस अवसर पर महाविद्यालय से रिटायर्ड प्राध्यापिका प्रो. देविंद्रा गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समीर, आशिक, अमीषा व प्रीटी ने मंच संचालन किया। प्रोग्राम आफिसर डा. जय चंद ने मुख्यातिथि व अतिथियों का स्वागत किया। प्रोग्राम आफिसर प्रो. रीना चौहान ने सात दिवसीय शिविर का विवरण प्रस्तुत किया। रीना चौहान ने बताया कि इस शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने प्रतिदिन योगाभ्यास करके दिन की शुरुआत की। इसके अतिरिक्त यमुना पथ, महाविद्यालय परिसर एवं कुंजा मतरालियों में साफ-सफाई की गई। इसके अलावा कुंजा मतरालियों में सन फार्मास्यूटिकल से डा. नीना सबलोक की टीम के साथ इकाई ने एक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने कई प्रकार की गतिविधियां भी आयोजित की।

इस दौरान रिटायर्ड प्राध्यापक प्रो. रामलाल तोमर, डा. विवेक नेगी, डा. दिपाली शर्मा भंडारी, कंपनी कमांडर सुरेंद्र ठाकुर, नीरज गोयल, डा. ओनित ठाकुर, प्रो. विम्मी रानी ने बतौर रिसोर्स पर्सन स्वयंसेवकों को विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। शिविर के दौरान उपमंडलाधिकारी विवेक महाजन ने भी विशेष रूप से स्वयंसेवकों को आशीर्वाद दिया। मुख्यातिथि प्रो. देविंद्रा गुप्ता ने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने 5100 रुपए की धनराशि इकाई को भेंट की। इस दौरान प्रो. देविंद्रा गुप्ता द्वारा एनएसएस वाटिका में पौध रोपण भी किया गया। शिविर में बेस्ट शिविरार्थी आशिक एवं शशिबाला को चुना गया। सत्र के बेस्ट स्वयंसेवक समीर खान, अच्छर सिंह व कोमल को चुना गया। इस दौरान प्रो. विम्मी रानी, प्रो. रिंकू अग्रवाल, प्रो. बहार, प्रो. अपर्णा, डा. जय चंद, कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्रा, मीडिया प्रभारी सुरेश तोमर व प्रीति चौहान, पूर्व स्वयंसेवक शिवानी ठाकुर व मोहम्मद तालिब भी उपस्थित रहे।

वंदना की कविता ने लूटी वाहवाही
समापन समारोह में प्रदीप, शशिबाला, कोमल, अमीषा, प्रीति, समीर ने अपनी मधुर आवाज से समां बांधा तथा प्रीति, तमन्ना, नेहा, प्रदीप, निशा व वंदना की नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। वहीं वंदना ने शिविर की स्मृतियों को अपनी कविता में समेटा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App