रिटेल महंगाई में मामूली राहत

मई में दर 7.97 से घटकर 7.04 फीसदी पर पहुंची

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

आम आदमी को मई में थोक महंगाई के मोर्चे पर मामूली राहत मिली है। खाने पीने के सामान से लेकर फ्यूल और बिजली सस्ती होने से महंगाई दर घटी है। सोमवार को जारी किए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) आधारित रिटेल महंगाई दर मई में घटकर 7.04 फीसदी हो गई।

 अप्रैल में यह 7.97 फीसदी  रही थी। पिछले साल इसी अवधि में यह 6.30 फीसदी पर थी। हालांकि यह लगातार पांचवां महीना है, जब महंगाई दर आरबीआई की 6 छह की ऊपरी लिमिट के पार रही है। जनवरी 2022 में रिटेल महंगाई दर 6.01 फीसदी, फरवरी में 6.07 फीसदी, मार्च में 6.95 और अप्रैल में यह 7.79 फीसदी दर्ज की गई थी।