तुर्की में सोलिस भारत का नंबर-वन ब्रांड, कंपनी 30 एचपी के सेगमेंट में तीन नए ट्रैक्टर मॉडल लांच की तैयारी में

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के प्रमुख ब्रांड सोलिस यानमार न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में अपनी बाजार उपस्थिति का विस्तार कर रहा है। 2013 में दुनिया के चौथे सबसे बड़ा ट्रैक्टर बाजार तुर्की में शानदार शुरुआत करने के बाद सोलिस यानमार मजबूती से तुर्की में भारत से नंबर वन ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड बना हुआ है। उन्नत जापानी तकनीकों से लैस ट्रैक्टर रेंज द्वारा संचालित, कंपनी अब तुर्की में सबसे तेज़ी से बढऩे वाला ट्रैक्टर ब्रांड भी है। जापानी प्रौद्योगिकी के 100 वर्षों के अनुभव के आधार पर सोलिस यानमार तुर्की में 30 एचपी तक के सेगमेंट में तीन नए ट्रैक्टर मॉडल लांच के साथ बाजार प्रतिस्पर्धा से आगे रहने और अपनी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर रेंज का विस्तार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने हाल ही में क्रमश: फरवरी और मार्च 2022 में आयोजित इजमिर और कोन्या राष्ट्रीय मेलों में सोलिस 75 एचपी सीआरडीआई रेंज का अनावरण भी किया। 12 यूरोपीय देशों के एड्रेसेबल सेगमेंट में कंपनी नंबर वन ब्रांड बना हुआ है।

तुर्की सालाना 70,000 ट्रैक्टर बिक्री के साथ प्रमुख बाज़ारों में से एक रहा है। भारत से नंबर वन ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड सोलिस यानमार के पास 100 एचपी तक सेगमेंट में 10 से अधिक मॉडल, कृषि और कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर श्रेणी के लिए 20 पल्स वेरिएंट के साथ एक मजबूत उत्पाद की पेशकश है। 2017 में सोलिस ने यानमार तुर्की माकिन एएस के साथ एक रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश किया। इजमिर, तुर्की में असेंबली प्लांट, ट्रैक्टर वितरण संचालन स्थापित किया। रमन मित्तल ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर आईटीएल ने कहा 5,000 प्लस ग्राहकों के साथ हम गर्व से सोलिस ट्रैक्टरों का एक खुशहाल परिवार हैं, जो तुर्की के क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं।