DHD : ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर प्रतिभा की परख, 80 प्रतिभागियों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

By: Jun 18th, 2022 12:06 am

सोलन के नगर निगम हाल में मीडिया ग्रुप के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-8’ के ऑडिशन

मुकेश कुमार— सोलन

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप के लोकप्रिय इवेंट व अरनी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोजित ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-8 का कारवां शुक्रवार को सोलन पहुंचा। नगर निगम हाल में आयोजित डीएचडी ऑडिशन में जिला भर के 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया। सोलन ऑडिशन में बतौर मुख्यातिथि सोलन नगर निगम की मेयर पूनम ग्रोवर ने शिरकत की। उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया ग्रुप इस तरह के इवेंट्स के जरिए प्रदेश की प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर मौजूद नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार ने भी बच्चों को उत्साह बढ़ाया। उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल के प्रयासों को काबिले तारीफ बताया।

कार्यक्रम में दोपहर बाद सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे। ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-8 के सोलन ऑडिशन के लिए प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सुबह से ही प्रतिभागी ऑडिशन में भाग लेने के लिए निगम हॉल में पहुंचना आरंभ हो गए थे। इस अवसर पर नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर, निगम के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा, निगम कमिश्नर राजीव कुमार, ‘मिस हिमाचल 2021-22 महक मांटा, बघाट बैंक के निदेशक कृष्ण ग्रोवर व शिव बेकर्स के ऑनर मुकेश गुप्ता ने भी प्रतिभागियों को जमकर हौसला बढ़ाया। (एचडीएम)

विजेता को टीवीएस जूपिटर

‘डांस हिमाचल डांस सीजन-8 के विजेताओं पर आकर्षक ईनामों की बरसात भी होगी। सीजन में सोलो, डूएट या ग्रुप डांस में बेस्ट परफार्मेंस देने वाले को टीवीएस जूपिटर स्कूटी से नवाजा जाएगा। सोलन ऑडिशन में भी नारंग मोट्र्स चंबाघाट ने ऑडिशन स्थल में अपनी स्कूटी को प्रदर्शित किया।

हर प्रतिभागी को स्कॉलरशिप

‘डांस हिमाचल डांस के प्रायोजक अरनी यूनिवर्सिटी ने भी प्रतिभागियों के लिए एक बेहतरीन ऑफर दिया है। यूनिवर्सिटी ने डीएचडी में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों के साथ सभी प्रतिभागियों को भी स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया है। यदि ‘डीएचडी-8 का कोई प्रतिभागी, जिसने ऑडिशन में हिस्सा लिया है, वह भी अपने उच्च शिक्षा के लिए अरनी यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकेगा।

मंच पर इनका धमाल

सोलन ऑडिशन में नायशा, डीएवी कंडाघाट पंजाबी ग्रुप, डीएवी कंडाघाट राजस्थानी ग्रुप, डीएवी कंडाघाट नाटी ग्रुप, डीएवी कंडाघाट लेज़ी डांस, लावण्या ठाकुर, दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल दिव्यांश ग्रुप, दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल राशिका ग्रुप, दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल डूएट, युगम शर्मा, भव्या नेगी, दीक्षिता, जाह्नवी, खुशी, आरुषि, दिव्यांशी, खुशबू, सलोनी, सिमरन, बीएल स्कूल पानी एंथम, कशिश, शाईधीव, संतृप्ता शर्मा, स्वाति ठाकुर, शुभ्रा, भानु केशव, उन्नति, खुशी, श्रावणी, रिदुल, रीतिका, खुशबू, दीपल, शगुन, सहज, नंदिनी, दामिनी, सोनी, स्नेहा, आंचल, पायल, डिंपल, दीक्षा, रीतिका, रिद्धिमा, शिवालिक साईं स्कूल भांगड़ा ग्रुप, विकास चौधरी, जिन, उर्मी शर्मा, शगुन, विनोद, प्रज्ज्वल, शिवांश कंवर, सुनील, केसर ठाकुर, सौम्या, आइरा गुप्ता, अपेक्षा गर्ग, ओएस नृत्यांगना, आकृति भांगड़ा ग्रुप, छवि, दृष्टि, श्वेता ठाकुर, लावण्या, महक, मंदीप, प्रियांशु, दिव्यांशु, ध्रुव, अहाना, सुरभि वर्मा, चारवी, अनिता, अंजना नेगी, आध्या आदि ने प्रतिभा का लोहा मनवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App