टाटा एलेक्सी 1000 इंजीनियरों को देगा नौकरी

कोझीकोड़। यूएल साइबर में टाटा एलेक्सी का कोझीकोड़ विकास केंद्र अगले दो वर्ष में एक हजार इंजीनियरों को रोजगार देगा। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंधन निदेशक मनोज राघवन ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन, कनेक्टेट कार, ओटीटी, 5जी, कृत्रिम सतर्कता और इंटरनेट जैसे आधुनिक क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

वर्तमान में यूएल पार्क में ली गई जगह पर 500 लोग रह सकते है। हाईब्रिड कार्य मॉडल को देखते हुए इसका उपयोग एक हजार लोगों को रोजगार देने में किया जाएगा। यह भर्तियां उत्तर केरल में परिसरों से की जायेगी। क्षेत्र की अग्रणी कॉलेज के अलावा एनआईटी पर भी विचार किया जाएगा। सीईओ ने यह जानकारी कोझीकोड़ में यूएल साइबर पार्क में नये टाटा एलेक्सी विकास केंद्र की घोषणा करते हुए एक प्रेस कान्फ्रेंस में दी।