एक साथ दो परीक्षाएं बनीं टेंशन, लीट-जेई मेन्स पर मुश्किल में अभ्यर्थी, सरकार से राहत को गुहार

By: Jun 24th, 2022 12:02 am

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश के नॉन मेडिकल छात्रों की लीट व जेई मेन्स का एट्रेंस टेस्ट क्लैश हो गया है। ऐसे में सैकड़ों छात्र दुविधा में फंस गए हैं कि कौन सा टेस्ट दिया जाए और किसे छोड़ा जाए। छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी एक ही दिन में दो-दो परीक्षाएं होने से काफी आहत हैं। छात्रों के अभिभावकों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि वे इस मामले में खुद संज्ञान लें, ताकि छात्र दोनों परीक्षाओं में भाग ले सकें।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा लेटरल एंट्री एंट्रेस टेस्ट (लेटरल एंट्री टू डिप्लोमा इंजीनियरिंग-एलईईटी)(सेकेंड ईयर) 26 जून को सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जबकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेई मेन्स परीक्षा का शेड्यूल भी 26 जून सुबह नौ से 12 बजे का रखा है। ऐसे में जिन छात्रों ने दोनों परीक्षाओं के लिए अप्लाई किया था, वे अब असमंजस में फंस गए हैं कि आखिर कौन सी परीक्षा दी जाए और कौन सी नहीं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में ऐसे सैकड़ों छात्र हैं, जिन्होंने दोनों टेस्ट के लिए अप्लाई किया था। छात्रों ने दोनों फार्म 650-650 रुपए में भरे थे। प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव राजकुमार शर्मा का कहना है कि तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने काफी समय पहले ही एग्जाम की तिथि तय कर दी थी। एग्जाम डेट तय करना इतने कम समय में मुश्किल है। ऐसे में छात्रों को दो में से किसी एक एग्जाम में ही भाग लेना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App