सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन अपलोड होगा कंपनियों का डाटा, युवाओं को रोजगार पाने में होगी आसानी

By: Jun 25th, 2022 12:08 am

राज्य श्रमायुक्त विभाग कर रहा तैयारी, युवाओं को रोजगार पाने में होगी आसानी

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू

प्रदेश के युवाओं को आसानी से नौकरी हासिल करने के लिए श्रमायुक्त विभाग ऑनलाइन सुविधा करने जा रहा है। श्रमायुक्त विभाग एक साफ्टवेयर तैयार करेगा। इसमें कंपनियों का सारा डाटा भी होगा और युवाओं को भी कंपनियों में नौकरी हासिल करना ऑनलाइन सिस्टम से आसान होगा। वहीं, विभाग के कर्मचारी भी इससे कंपनियों के डाटा पर नजर रखेंगे। यह खुलासा श्रमायुक्त एवं निदेशक श्रम एवं रोजगार हिमाचल प्रदेश आशीष सिंघमार ने जिला मुख्यालय कुल्लू में राज्य स्तरीय जॉब फेयर के दौरान किया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। इसमें बेरोजगार युवाओं तथा सभी कंपनियों का डाटा ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थी अपना पंजीकरण ऑनलाइन करवा सकेंगे और कंपनियों की मांग भी इसी पर उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनियों को 20 से ज्यादा कर्मी रखने पर रोजगार कार्यालय को सूचित करना अनिवार्य है। कंपनियों को विभागों के नियमों का पालन करना होगा और युवाओं को रोजगार नियमानुसार देना होगा। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में किया जाएगा। इससे पूर्व कांगड़ा जिला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया,जिसमें 2000 से अधिक युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध करवाया गया। इसके अलावा उपानिदेशक श्रम एवं रोजगार राजेश शर्मा ने स्वागत किया तथा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनियों में न्यूनतम मासिक वेतन 10500 रुपए से लेकर 47000 रुपए तक ऑफर किया जा रहा है। युवाओं को इसका समुचित लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं का कौशल विकास करने तथा उनकी रोजगार प्राप्त करने की क्षमता में वृद्धि करने के आश्य से कौशल विकास भत्ता योजना के तहत 2018 से लेकर अभी तक 160 करोड़ रुपए का कौशल विकास भत्ता 1.14 लाख पात्र आवेदकों का नामांकन करके प्रदान किया गया है। इसी प्रकार 3962 पात्र आवेदकों को 3.68 करोड़ रुपए का औद्योगिक विकास भत्ता प्रदान किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App